Thursday, January 4, 2018

         असमंजस
------------------------
 
उस पहल से इस पहल तक
उस महल से इस महल तक
उस चहल से इस चहल तक

न तुम बदले, न हम बदले
बस वक़्त ही बदला है
अनायास ही फिसला है।

उस पहर  से इस पहर तक
उस सफर से इस सफर तक
उस ठहर से इस ठहर तक

न तुम बदले, न हम बदले
बस वक़्त ही बदला है
अनायास ही फिसला है।

उस भाव से इस भाव तक
उस पड़ाव से इस पड़ाव तक
उस स्वाभाव से इस स्वाभाव तक

न तुम बदले, न हम बदले
बस वक़्त ही बदला है
अनायास ही फिसला है।

उस चहक से इस चहक तक
उस खनक से इस खनक तक
उस झिझक से इस झिझक तक

न तुम बदले, न हम बदले
बस वक़्त ही बदला है
अनायास ही फिसला है।

उस कथा से इस कथा तक
उस व्यथा से इस व्यथा तक
उस पता से इस पता तक

न तुम बदले, न हम बदले
बस वक़्त ही बदला है
अनायास ही फिसला है।


No comments: