रंग
------
मेरी उपस्थिति जगह-जगह
हरे या केसरिया रंगों में
दर्ज की गयी ;
सभाओं में ,
बैठकों में ,
सम्मेलनों में ,
पूजा स्थलों पर
और दंगों में !
मेरा वजूद
तोलते रहे
जनगणनाओं के पृष्ठ;
आजन्म मेरे वर्ण से
और
तथाकथित रूप से उभर आये
मेरे त्वचा के रंगों से !
मेरे शुभचिंतक
परिभाषित करते रहे
मेरे व्यक्तित्व को
मेरे सौंदर्य को
सर्वदा;
बस मेरे आँखों के रंगों से !
विवश मैं
कशमकश में खड़ा हूँ,
अपने आप को समेटे
कोशिश में ;
खुद को खुरच खुरच कर
रंगहीन बनाने की !
घृणा है मुझे रंगों से
और
रंगों से उपजी परिभाषाओं से !
------
मेरी उपस्थिति जगह-जगह
हरे या केसरिया रंगों में
दर्ज की गयी ;
सभाओं में ,
बैठकों में ,
सम्मेलनों में ,
पूजा स्थलों पर
और दंगों में !
मेरा वजूद
तोलते रहे
जनगणनाओं के पृष्ठ;
आजन्म मेरे वर्ण से
और
तथाकथित रूप से उभर आये
मेरे त्वचा के रंगों से !
मेरे शुभचिंतक
परिभाषित करते रहे
मेरे व्यक्तित्व को
मेरे सौंदर्य को
सर्वदा;
बस मेरे आँखों के रंगों से !
विवश मैं
कशमकश में खड़ा हूँ,
अपने आप को समेटे
कोशिश में ;
खुद को खुरच खुरच कर
रंगहीन बनाने की !
घृणा है मुझे रंगों से
और
रंगों से उपजी परिभाषाओं से !
No comments:
Post a Comment