लकीरें हथेली पर
--------------------
हथेली की लकीरों पर,
चलते रहोगे उम्र भर
बड़े सधक चालक हो.… !
वो लकीरें,
जो खिंची हुई है जन्म से
तुम्हारी हथेली पर;
और
शायद बिलकुल स्थिर है;
या बदलती है अपनी जगह
सूई की नोक भर से भी कम
बिना तुम्हारी जानकारी के !
वो लकीरें
जो कटती पिटती है
अन्य लकीरों से;
कई जगह,
सैकड़ो बार ,
बिल्कुल मूक होकर !
वो लकीरें
जो सीधी नहीं वरण
खिंची हैं;
टेढ़ी-मेढ़ी और तिरछी,
उबड़ खाबड़ धरातल पर !
तुम रास्ता पीटते हो
उन्ही लकीरों पर,
और तय करते हो
सफ़र जिंदगी का ;
बस अपनी हथेली भर !
--------------------
हथेली की लकीरों पर,
चलते रहोगे उम्र भर
बड़े सधक चालक हो.… !
वो लकीरें,
जो खिंची हुई है जन्म से
तुम्हारी हथेली पर;
और
शायद बिलकुल स्थिर है;
या बदलती है अपनी जगह
सूई की नोक भर से भी कम
बिना तुम्हारी जानकारी के !
वो लकीरें
जो कटती पिटती है
अन्य लकीरों से;
कई जगह,
सैकड़ो बार ,
बिल्कुल मूक होकर !
वो लकीरें
जो सीधी नहीं वरण
खिंची हैं;
टेढ़ी-मेढ़ी और तिरछी,
उबड़ खाबड़ धरातल पर !
तुम रास्ता पीटते हो
उन्ही लकीरों पर,
और तय करते हो
सफ़र जिंदगी का ;
बस अपनी हथेली भर !