अचंभित
--------------
कहानियों को सुन लो
या,
सुने हुए से कहानी बुन लो
बात एक ही है बंधू !
उलझे पात्र और ताने बाने
या,
ताने बाने को पात्र लगे सुलझाने
हालात एक ही है बंधू !
भक्तों से भगवान की बात
या,
भगवान से भक्त संवाद
जज्बात एक ही है बंधू !
तुम से हारा मैं
या,
"मैं" से हारे तुम
मात एक ही है बंधू !
प्राचीन कथा में अर्वाचीन बातें
या,
अर्वाचीन बही के प्राचीन खाते
जमात एक ही है बंधू !
निष्प्रयोजन क्यों
पृथक करते हो ?
सत्य को अनजाने में
मिथक करते हो ;
संभलो कि,
विचारों के
झंझावात एक ही है बंधू !
- श्याम प्रकाश झा (६ अगस्त २०१८ )
--------------
कहानियों को सुन लो
या,
सुने हुए से कहानी बुन लो
बात एक ही है बंधू !
उलझे पात्र और ताने बाने
या,
ताने बाने को पात्र लगे सुलझाने
हालात एक ही है बंधू !
भक्तों से भगवान की बात
या,
भगवान से भक्त संवाद
जज्बात एक ही है बंधू !
तुम से हारा मैं
या,
"मैं" से हारे तुम
मात एक ही है बंधू !
प्राचीन कथा में अर्वाचीन बातें
या,
अर्वाचीन बही के प्राचीन खाते
जमात एक ही है बंधू !
निष्प्रयोजन क्यों
पृथक करते हो ?
सत्य को अनजाने में
मिथक करते हो ;
संभलो कि,
विचारों के
झंझावात एक ही है बंधू !
- श्याम प्रकाश झा (६ अगस्त २०१८ )