मिट्टी के पुतले
-----------------
मिट्टी के पुतले
रंग-रोगन किये
हरे, लाल, नीले
कुछ काले -उजले !
कुछ कच्चे-पक्के
कुछ हक्के-बक्के
कुछ अहर्निश मांगे
हक़ से, बक के;
कुछ अमृत पीते
भरसक छक के !
मिट्टी के पुतले…।
-----------------
मिट्टी के पुतले
रंग-रोगन किये
हरे, लाल, नीले
कुछ काले -उजले !
कुछ कच्चे-पक्के
कुछ हक्के-बक्के
कुछ अहर्निश मांगे
हक़ से, बक के;
कुछ अमृत पीते
भरसक छक के !
मिट्टी के पुतले…।
कुछ टेढ़े कुछ चिकने
लगे हाथों हाथ बिकने
समय के तंदूर पर
झट से लगे सिकने ;
पल भर में उनके लगे
असली रंग दिखने !
मिट्टी के पुतले…।
कुछ अपनो से हारे
कुछ सपनो के सहारे
कुछ धरातल से ऊपर
फिरे मारे मारे ;
कुछ चित पर हैं काबिज
वो सबको निहारे !
मिट्टी के पुतले…।
कुछ रक्त से सने
कुछ वक़्त से ठने
कुछ सख्त हैं बने
कुछ त्यक्त, अनमने ;
कुछ अक्खड़ चबाते
बस लोहे के चने !
मिट्टी के पुतले…।
कुछ नम्र, कुछ ढीठ
कुछ दिखा रहे हैं पीठ
कुछ जुबान से पैदल
कुछ आजन्म बिना रीढ़;
कुछ अपनो से हारे
कुछ सपनो के सहारे
कुछ धरातल से ऊपर
फिरे मारे मारे ;
कुछ चित पर हैं काबिज
वो सबको निहारे !
मिट्टी के पुतले…।
कुछ रक्त से सने
कुछ वक़्त से ठने
कुछ सख्त हैं बने
कुछ त्यक्त, अनमने ;
कुछ अक्खड़ चबाते
बस लोहे के चने !
मिट्टी के पुतले…।
कुछ नम्र, कुछ ढीठ
कुछ दिखा रहे हैं पीठ
कुछ जुबान से पैदल
कुछ आजन्म बिना रीढ़;
कुछ बसे मधुशाला
कुछ बसे धर्मपीठ !
मिट्टी के पुतले…।
कुछ भावो से रिसते
कुछ घावों से रिसते
कुछ थोड़े में पाते ज्यादा
कुछ हर पल हैं घिसते ;
कुछ जन्म से हैं राजा
कुछ सदियों से पिसते!
मिट्टी के पुतले…।